Uttarakhand Bktc President Ajendra Ajay Term Of Three Years Will End Today – Amar Ujala Hindi News Live

0
6


Uttarakhand BKTC President Ajendra Ajay term of Three Years will end today

बदरी-केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का तीन वर्ष का कार्यकाल सात जनवरी को पूरा हो जाएगा। अध्यक्ष के रूप में अजेंद्र ने बीकेटीसी की कार्य संस्कृति में सुधार लाने को कई फैसले लिए। विरोध के बावजूद सुधार के लिए तटस्थ रहे। नए अध्यक्ष की ताजपोशी पर धामी सरकार फैसला लेगी।

Trending Videos

वर्ष 2022 में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड भंग करने के बाद धामी सरकार ने विस चुनाव की घोषणा से पूर्व बीकेटीसी का गठन किया, जिसमें भाजपा नेता अजेंद्र अजय को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी थीं। अजेंद्र ने भी पदभार ग्रहण करते ही यात्रा को सुव्यवस्थित करने और बदरीनाथ व केदारनाथ समेत 47 छोटे-बड़े मंदिरों का प्रबंधन देखने वाली बीकेटीसी के ढांचे व कार्य संस्कृति में बड़े बदलाव लाने की पहल शुरू की।

वर्ष 1939 में अंग्रेजों के समय गठित बीकेटीसी में पहली बार कर्मचारियों के लिए तबादला नीति बनाई। इसका कर्मचारियों ने विरोध किया। उन्होंने बीकेटीसी के विश्राम गृहों और प्रोटोकॉल व्यवस्था से जुड़े कार्मिकों को यात्रियों के साथ आतिथ्य पूर्ण व्यवहार के तौर तरीके सिखाने के लिए गढ़वाल विवि के पर्यटन विभाग में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराया।

National Games: उत्तराखंड में 34 खेलों की तारीखों का ब्योरा जारी, यहां पढ़ें कब और किस जगह होंगी प्रतियोगिताएं



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here