Ind Vs Aus Test Live Score: Bgt 2024-25 India Vs Australia 5th Test Day 2 Sydney Scg Scorecard Result Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
10


08:24 AM, 04-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका

ऑस्ट्रेलिया को 137 के स्कोर पर छठा झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा भी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने स्टीव स्मिथ (33) को आउट करने के बाद एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड किया। कैरी 21 रन बना सके। फिलहाल कप्तान पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत के स्कोर से 48 रन पीछे है।

07:06 AM, 04-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: लंच ब्रेक

दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं। फिलहाल ब्यू वेबस्टर 28 रन और एलेक्स कैरी चार रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी 84 रन पीछे है। आज ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर नौ रन से आगे खेलना शुरू किया और 92 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए। उस्मान ख्वाजा दो रन बनाकर शुक्रवार को ही बुमराह का शिकार बने थे। इसके बाद आज बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह दो रन बना सके। फिर सिराज का कहर देखने को मिला। उन्होंने पारी के 12वें ओवर में सैम कोंस्टास और ट्रेविस हेड को आउट किया। कोंस्टास 23 रन और हेड चार रन बना सके। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को राहुल के हाथों कैच कराया। वह 33 रन बना सके।

06:57 AM, 04-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका

ऑस्ट्रेलिया को 96 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। स्टीव स्मिथ 33 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया। यह आज ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका है। फिलहाल एलेक्स कैरी और ब्यू वेबस्टर क्रीज पर हैं। स्मिथ और वेबस्टर के बीच पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी हुई।

06:26 AM, 04-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: स्मिथ-वेबस्टर क्रीज पर

ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 66 रन बना लिए हैं। कंगारू अभी भी भारत से 119 रन पीछे है। भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। दूसरे दिन भारत ने तीन विकेट ले लिए हैं। लाबुशेन को बुमराह ने आउट किया, जबकि सिराज ने एक ही ओवर में कोंस्टास और हेड को आउट किया।

05:45 AM, 04-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: सिराज ने एक ओवर में दो विकेट लिए

सिराज ने कहर बरपाया है। उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 12वें ओवर में सिराज ने कोंस्टास और ट्रेविस हेड को आउट किया। दूसरी गेंद पर गेंद ने कोंस्टास के बल्ले का किनारा लिया और गली में जायसवाल के हाथों में गई। फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर सिराज ने हेड को स्लिप में राहुल के हाथों कैच कराया। कोंस्टास 38 गेंद में 23 रन और हेड चार रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले ख्वाजा और लाबुशेन पवेलियन लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 39 रन है। स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 146 रन पीछे है।

05:23 AM, 04-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका

15 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। बुमराह ने लाबुशेन को पंत के हाथों कैच कराया। वह दो रन बना सके। फिलहाल सैम कोंस्टास और स्टीन स्मिथ क्रीज पर हैं।

05:22 AM, 04-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: बुमराह कोंस्टास की लड़ाई

कोंस्टास और ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया पारी का आगाज किया। कोंस्टास ने एक चौका लगाकर टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर भारतीय कैंप को खुश होने का मौका दिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद के बाद बुमराह जैसी ही रन अप लेने लगे, तभी ख्वाजा ने रुकने का इशारा किया। ख्वाजा ने चाल चलते हुए खेल को धीमा करने की कोशिश की। बुमराह ने इसका विरोध किया, क्योंकि भारत ज्यादा से ज्यादा ओवर करना चाहता था। ख्वाजा के ऐसा करने से बुमराह नाखुश दिखे। इस पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कोंस्टास भड़क गए और उन्होंने बुमराह से कुछ कहा।

इस पर बुमराह ने भी कोंस्टास को करारा जवाब दिया और उनकी ओर बढ़े। हालांकि, अंपायर ने बीच बचाव किया और दोनों को अलग किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को कैच आउट कर दिया। जैसे ही ख्वाजा आउट हुए। पूरी भारतीय टीम ने कोंस्टास को घेर लिया और एकसाथ चीयर किया। कोंस्टास चुप चाप वहां से चले गए। बुमराह भी विकेट लेने के बाद कोंस्टास की तरफ मुड़े लेकिन फिर चुप हो गए।

05:21 AM, 04-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया

पहले दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक विकेट गंवाकर नौ रन बना लिए हैं। दिन के खेल की अंतिम गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। ख्वाजा के आउट होने के साथ ही स्टंप की घोषणा कर दी गई। वह दो रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 176 रन पीछे चल रही है। फिलहाल क्रीज पर सैम कोंस्टास सात रन बनाकर नाबाद हैं।

05:21 AM, 04-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: भारत की पहली पारी

भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमट गई थी। भारतीय टीम 72.2 ओवर ही खेल सकी। टीम के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26 रन, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रन, शुभमन गिल 20 रन, विराट कोहली 17 रन और यशस्वी जायसवाल 10 रन बना सके। इनके अलावा बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। केएल राहुल चार रन, प्रसिद्ध कृष्णा तीन रन और मोहम्मद सिराज तीन रन बना सके। नीतीश रेड्डी खाता नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क को तीन विकेट मिले। पैट कमिंस ने दो विकेट लिया, जबकि नाथन लियोन को एक विकेट मिला।

05:16 AM, 04-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: 137 पर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका, प्रसिद्ध कृष्णा ने स्मिथ के बाद कैरी को किया आउट

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में जारी है। शनिवार को इस टेस्ट का दूसरा दिन है। भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here