![New Year Celebration: नववर्ष के जश्न के लिए हिमाचल-उत्तराखंड तैयार, उमड़े सैलानी; आज शाम DJ की धुन पर झूमेंगे Himachal-Uttarakhand ready for New Year celebration](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/12/31/manal-ka-salga-nal-ma-brafa-ka-bca-masata-karana-umaugdha-parayataka-ka-bhaugdha_638bf67c540e63c9276f2a5c65bb190d.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
मनाली के सोलंग नाला में बर्फ के बीच मस्ती करने उमड़़ी पर्यटको की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नए साल के जश्न के लिए हिमाचल पूरी तरह तैयार है। हिमाचल में हुई भारी बर्फबारी के बाद लाखों सैलानियों के हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर उमड़ने की उम्मीद है। नए साल का जश्न मनाने के बाद सैलानी और हिमाचल के लोग प्रदेश के शक्तिपीठों में माथा टेक कर दिन की शुरूआत करेंगे। श्री नयना देवी में आज रात दो बजे से ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट खोल दिए जाएंगे। नए साल के इस्तकबाल के लिए शिमला, मनाली, चायल, कसौली, डलहौजी सहित अन्य पर्यटन स्थलों के अधिकांश होटल पैक हो चुके हैं। आज शाम प्रदेश के पर्यटन विकास निगम के और निजी होटलों में विशेष कार्यक्रम होंगे।