State Special Operation Cell Amritsar Busted Narco-terror Module, Two Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


State Special Operation Cell Amritsar busted narco-terror module, two arrested

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर
– फोटो : संवाद

विस्तार


अमृतसर के पुलिस थाना इस्लामाबाद पर ग्रेनेड हमला करने वाले दो आरोपियों को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम गुरजीत सिंह निवासी गांव डंडे (अमृतसर ग्रामीण) और बलजीत सिंह निवासी गांव छापे (तरनतारन) है। इन आरोपियों से पुलिस ने डेढ़ किलो, हेरोइन, एक ग्रेनेड और दो पिस्टल भी बरामद किए हैं।

Trending Videos

जांच में पता चला है कि यह दोनों आरोपी हेरोइन व हथियारों की तस्करी करते हैं। इस अवैध कारोबार में ये दोनों कई महीनों से सक्रिय हैं। आरोपी विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पस्सियां के संपर्क में थे और हैप्पी पस्सियां के कहने पर ही आरोपियों ने थाना इस्लामाबाद में ग्रेनेड फेंकने का षड्यंत्र रचा था। 

वहीं अभी तक अलग-अलग थानों में ग्रेनेड हमले करवाने के मामले में पुलिस की ओर से अभी तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि तीन आरोपी यूपी में एनकाउंटर के दौरान मारे जा चुके हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here