Bihar News : Ambulance Driver Shot Dead Murder Case In Pmch Patna Bihar Police News Hindi Today News – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


Bihar News : Ambulance driver shot dead murder case in PMCH Patna bihar police news hindi today news

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस और रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


पटना के पीएमसीएच के गेट पर अपराधियों ने एक एंबुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के डोगरी निवासी जवाहर दास के पुत्र विनय कुमार दास के रूप में की गई है। विनय कुमार दास वर्तमान में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में रहते थे।

Trending Videos

बाइक सवार अपराधी पहले विवाद किया फिर मार दी गोली 

घटना के संबंध में टाउन डीएसपी अशोक कुमार का कहना है कि बाइक पर सवार दो अपराधी आये और किसी बात को लेकर विनय कुमार दास के साथ बहस करने लगे। धीरे धीरे बात बढ़ते-बढ़ते मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों अपराधी विनय कुमार को पीटने लगे। इस दौरान विनय खुद को बचाने के लिए वहां से भागने लगा, इसी दौरान अपराधियों ने दनादन दो गोली मार दी। गोली लगते ही विनय कुमार जमीन पर गिर पड़े। जमीन पर गिरते ही अपराधी बाइक पर सवार हुए और घटनास्थल से फरार हो गये। आननफानन में वहां मौजूद एंबुलेंस के चालक डॉक्टर के पास ले गये, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया।

मरीज को निजी अस्पताल में ले जाने के मामले में हुआ था विवाद

घटना के कारण के संबंध में टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि एंबुलेंस चालकों में आपस में पहले से विवाद होते रहा है। उन्होंने कहा कि मरीज को निजी अस्पताल में ले जाने के मामले में विवाद होना कोई नयी बात नहीं है। आरोपी मैरिन ड्राइव की तरफ से आये थे और फिर उधर ही फरार हो गये। फिलहाल घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। वहीं दूसरी तरफ अन्य एंबुलेंस चालकों से भी पूछताछ की जाएगी। टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here