‘बेबी जॉन’ फिल्म रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
बेबी जॉन
कलाकार
वरुण धवन
,
कीर्ति सुरेश
,
वामिका गब्बी
,
जैकी श्रॉफ
,
राजपाल यादव
,
शीबा चड्ढा
,
जाकिर हुसैन
,
जारा जियाना
,
ओंकारदास मानिकपुरी
और
सोनाली शर्मिष्ठा आदि
लेखक
एटली
,
कालीस
और
सुमित अरोड़ा
निर्देशक
कालीस
निर्माता
एटली
,
ज्योति देशपांडे
और
मुराद खेतानी
रिलीज
25 दिसंबर 2024
“मैं आपको टाइम्स पढ़कर सुनाया करूंगा और आप मुझे…, कौन सा अखबार पढ़ते हैं आप?” जवाब मिलता है, “ट्विटर..!” डीसीपी सत्या वर्मा का अगला डॉयलॉग है, “हां, वैसे भी अखबार कौन पढ़ता है इन दिनों?” ये साल 2024 में मुंबई में तैनात पुलिस उपायुक्त है। आईपीएस कैसे बना, भगवान ही जानें। देश में अखबारों की प्रसार संख्या में कोरोना संक्रमण काल के बाद से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है और देश ही नहीं दुनिया का एक बड़ा तबका भी डिजिटल से प्रिंट की तरफ कदम बढ़ा चुका है। समय इन दिनों डिजिटल थकान का है और ऐसे में लोगों को कॉमेडी फिल्मों के साथ एक्शन भी खूब पसंद आ रहा है। राजपाल यादव का फिल्म ‘बेबी जॉन’ में एक संवाद है, “कॉमेडी इज ए सीरियस बिजनेस”। पता नहीं, सुमित अरोड़ा ने वरुण के लिए लिखा, उनके पिता डेविड धवन के लिए लिखा या फिर कभी प्रोड्यूसर नंबर वन रहे वाशु भगनानी के लिए लेकिन, तंज बहुत सही है। एक अच्छे लेखक की पहचान भी यही है कि वह सही समय पर सही मौका मिलते ही समाज, सरकार और सिस्टम पर तंज कसता रहे। लेकिन, इस मामले में वरुण की टाइमिंग शुरू से गड़बड़ाती रही है।