Gay Serial Killer Story 18 Months And 11 Murder He Only Hunts Them He Used To Kill By Having Physical Relation – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


Gay Serial Killer Story 18 months and 11 murder he only hunts them He used to kill by having physical relation

Gay Serial Killer Story
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पंजाब में रोपड़ पुलिस ने एक ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जिसने 18 महीने में दस से ज्यादा लोगों का कत्ल किया। पुलिस ने अनसुलझे मामलों की जांच करते हुए आरोपी राम सरूप उर्फ सोढ़ी को गिरफ्तार किया। सोढ़ी से पूछताछ में जो खुलासे हुए उससे पुलिस भी स्तब्ध रह गई। 

Trending Videos

आरोपी ने खुद वीडियो में वारदातों का सनसनीखेज खुलासा किया। साथ ही कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी समलैंगिक है और सड़क पर आने जाने वाले लोग ही उसका शिकार होते थे। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले युवकों के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इसके बाद उनसे लूटपाट करता और फिर कत्ल कर देता था। रोपड़ के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने प्रेस कांन्फ्रेस कर बताया कि आरोपी राम सरूप उर्फ सोढ़ी ने कीरतपुर साहिब के नजदीक मौड़ा टोल प्लाजा के पास एक वारदात को अंजाम दिया था। 

रोपड़ जिले में तीन कत्ल की वारदातें पुलिस के लिए गले की हड्डी बन चुकी थीं। राम सरूप के हत्थे चढ़ते ही तीनों वारदातें ट्रेस हुईं और पूछताछ में आरोपी ने 10 से ज्यादा लोगों की हत्या की बात कबूली।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here