Alwar News: Speeding Truck Crushes Bike Riding Family Three Killed – Amar Ujala Hindi News Live

0
98


Alwar News: Speeding truck crushes bike riding family three killed

पीएम के बाद परिजनों को सौंपे गए शव।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलवर जिले के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र में रामगढ़ दिल्ली हाइवे पर ट्रक की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक छह साल का बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है। 

हादसे की सूचना पर बगड़ तिराया थाना अधिकारी उमाशंकर पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतकों के शव को अस्पताल पहुंचाया। गम्भीर हालत में घायल अरमानदीन पुत्र जुनेद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

हादसे में आस मोहम्मद पुत्र हांजी रहमन (67) निवासी महूं फिरोजपुर, हमीदन पत्नी आस मोहम्मद (65) निवासी महू, अलफिज पुत्र सहरल (12) निवासी जिला डींग की मौके पर ही मौत हो गई। अरमान दीन पुत्र जुनेद (6) निवासी बनेनी सीकरी जिला डींग का अस्पताल में इलाज चल रहा है।  

पुलिस के अनुसार बाइक सवार दंपति अपने दोहितों के साथ भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में दंपति और एक दोहिते की मौत हो गई, जबकि एक छह साल का बच्चा घायल है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here