09:38 AM, 24-Dec-2024
बोरेवेल में दिखी बच्ची
09:20 AM, 24-Dec-2024
08:46 AM, 24-Dec-2024
यहां हुआ हादसा
08:43 AM, 24-Dec-2024
राजस्थान पुलिस की एडवायजरी
प्रदेश में जगह जगह खुले पड़े सूखे बोरवेल, सूखे कुंए लोगों के लिए खतरे का सबब बने हुए हैं।
इन गड्ढों में गिरकर बच्चे ही नहीं बड़े भी गंभीर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
कहीं भी खुला बोरवेल या सूखा कुंआ दिखाई दे तो एसडीआरएफ हेल्पलाइन 0141-2759903 या 8764873114 पर सूचित करें।… pic.twitter.com/LmktYeSkEt
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) December 23, 2024
08:21 AM, 24-Dec-2024
देखें वीडियो
08:14 AM, 24-Dec-2024
सभी एजेंसियां पूरा प्रयास कर रही हैं- SDRF
- SDRF के एसआई रवि कुमार ने बताया कि बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
- पहले ऐसे ऑपरेशन आमतौर पर सेना द्वारा किए जाते थे, लेकिन वर्तमान में NDRF और सिविल डिफेंस के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं।
- फिलहाल, सभी एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में अपना पूरा प्रयास कर रही हैं।
08:01 AM, 24-Dec-2024
Kotputli Borewell Accident Live: मौत के गड्ढे में चेतना, कुछ खाया-पिया भी नहीं; रेस्क्यू में आ रही दिक्कतें
राजस्थान के कोटपुतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी साढ़े तीन साल की चेतना को 20 घंटे बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका। बोरवेल की मिट्टी गीली होने की वजह से रेसक्यू में दिक्कतें आ रही है। हालांकि चेतना को नीचे ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है, लेकिन चिंता की बात यह है कि अब तक उसने कुछ खाया-पिया नहीं है। बोरवेल में डाले गए कैमरे में दिक्कत आने से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। हालांकि बचाव टीम में उम्मीद जताई है कि चेतना को जल्द रेसक्यू कर लिया जाएगा।