Kotputli Borewell Accident : 3 Year Old Girl Borewell Rescue Operation Underway Rajasthan News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
11


10:12 PM, 23-Dec-2024

गांव में उदासी का माहौल

बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना से पूरे गांव में उदासी का माहौल है। सर्दी के इस मौसम में करीब 400 ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं। शाम ढलते ही जहां लोग खाना खाकर घरों में दुबक जाते हैं वहीं आज गांव में किसी के भी घर चूल्हा नहीं जला।

इसी बीच एसजीआरएफ की टीम के मौके पर पहुंचने की खबर है। टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मौके पर मौजूद बोरवेल रेस्क्यू के देसी जुगाड़ एक्सपर्ट्स भी अपने तरीके से मासूम के बचाव कार्य में लगे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ, बीसीएमएचओ समेत नर्सिंग स्टाफ मौके पर मौजूद है।

09:21 PM, 23-Dec-2024

एसजीआरएफ की टीम जयपुर से रवाना

बोरवेल में फंसी चेतना के रेस्क्यू के लिए जयपुर से एसजीआरएफ की टीम कीरतपुरा के लिए रवाना हो गई है। रेस्क्यू टीमों के साथ ही आसपास के विशेषज्ञ भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। दौसा के बांदीकुई से स्थानीय दक्ष लोगों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। इस टीम ने दौसा के आर्यन रेस्क्यू ऑपरेशन में भी अपना सहयोग दिया था।

07:36 PM, 23-Dec-2024

बहन के साथ खेलते समय गिरी बोरवेल में 

चेतना की ताई सुशीला देवी ने बताया कि जब ये घटना हुई तब परिवार वाले  घर के अंदर थे। दोपहर में बड़ी बहन काव्या स्कूल से घर आई थी तो उसके साथ चेतना खेलने के लिए बाहर निकल गई। दोनों जब खेल रही थीं, तब चेतना फिसलने के कारण बोरवेल में जा गिरी। बड़ी बहन ने सबको अंदर आकर खबर की। उस समय सुशीला देवी छत पर थीं। वहीं कोटपूतली के विधायक हंसराज पटेल ने बताया कि SDRF और NDRF की टीमों ने अपना काम शुरू कर दिया है। 

06:51 PM, 23-Dec-2024

प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली ने की कलेक्टर से बात

राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने एक्स पर बताया कि घटना को लेकर उन्होंने कलेक्टर से बात की है। 

 

06:09 PM, 23-Dec-2024

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने की प्रार्थना 

बोरवेल में फंसी चेतना की सकुशल वापसी हेतु कैबीनेट मंंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अधिकारियों से बातचीत की है। एक्स पर उन्होंने लिखा, तीन वर्षीय चेतना के सकुशल वापसी की प्रार्थना करता हूं। 

05:55 PM, 23-Dec-2024

बोरवेल में उतारे गए कैमरे में बच्ची का मूवमेंट दिखा     

चेतना को बचाने के प्रयास तेज हो गए हैं।  रेस्क्यू टीम ने जेसीबी से बोरवेल के आस-पास खुदाई शुरू कर दी है। कितनी गहराई तक खुदाई की जाएगी इसको लेकर प्लानिंग कर ली गई है। बोरवेल में एक कैमरा भी उतारा गया था। इस कैमरे में बच्ची का मूवमेंट दिखाई दे रहा है। 

05:28 PM, 23-Dec-2024

जलदाय मंत्री ने घटना को बताया पीड़ादायक

राजस्थान के जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का घटना पर बयान आया है। उन्होंने  एक्स पर कहा कि घटना बहुत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बिटिया सुरक्षित रूप से बाहर निकले और उसके परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।

05:01 PM, 23-Dec-2024

दोपहर 2 बजे की घटना

मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना दोपहर 2 बजे की है। पहले बच्ची करीब 15 फीट पर थी। इसके बाद वो बोरवेल में और नीचे चली गई। बोरवेल में 200 फीट पर बढ़ा पत्थर है। इस वजह से उसका काम रोका गया था। इस वजह से माना जा रहा है कि बच्ची ऊपर ही है क्योंकि उसके रोने की आवाज साफ सुनाई दे रही है। घरवालों के अनुसार बोरवेल की अनुमानित गहराई 700 फीट बताई जा रही है।

04:38 PM, 23-Dec-2024

पुलिस ने जारी करी एडवाइजरी

कोटपूतली की घटना से पहले दौसा में बच्चे के बोरवेल में गिरने की घटना सामने आ चुकी है। राजस्थान में एक महिने में बच्चों के बोरवेल में गिरने की ये दूसरी घटना है। अब इस पर राजस्थान पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि खुले पड़े सूखे बोरवेल, सूखे कुंए  खतरे का सबब बने हुए हैं। इन गड्ढों में गिरकर बच्चे ही नहीं बड़े भी गंभीर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। कहीं भी खुला बोरवेल या सूखा कुंआ दिखाई दे तो एसडीआरएफ हेल्पलाइन 0141-2759903 या 8764873114 पर सूचित करें।

04:20 PM, 23-Dec-2024

एंबुलेंस और जेसीबी मशीन पहुंची

पुलिस की सूचना के बाद मौके पर डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क और सरूण्ड थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान पहुंचे हैं। बचाव कार्य के लिए पुलिस बल, एंबुलेंस और जेसीबी मशीन तैनात कर दी गई हैं। बचाव का काम शुरु हो गया है। बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए सभी संभव संसाधन जुटाए जा रहे हैं। इस घटना से इलाके के लोगों का जमा होना शुरु हो गया है। सभी बच्ची की जिंदगी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here