Congress Leader Ajoy Kumar Said Bjp Has Always Insulted Dalits – Amar Ujala Hindi News Live – Ambedkar Row:अमित शाह की आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस हमलावर; कहा

0
4


Congress leader Ajoy Kumar said BJP has always insulted Dalits

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कुमार
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीआर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बीच एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मनुस्मृति के सिद्धांतों पर चलने वाली भाजपा ने हमेशा ही दलितों का अपमान किया है।

Trending Videos

भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता

आल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के कार्यकारी समिति सदस्य अजय कुमार ने रविवार को कहा कि मनुस्मृति का पालन करने वाली भाजपा का असली चेहरा शाह की टिप्पणी के बाद उजागर हो गया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की मानसिकता हमेशा दलित विरोधी रही है, जो अक्सर उनके बयानों में जानबूझकर या अनजाने में दिखाई दे जाती है।

आंबेडकर को करोड़ों लोग मानते हैं भगवान

उन्होंने कहा कि शाह की टिप्पणी न केवल आंबेडकर का अपमान था, बल्कि करोड़ों दलितों का भी अपमान था, जो उन्हें भगवान मानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अपने दलित विरोधी दृष्टिकोण के कारण जाति आधारित जनगणना के खिलाफ है। यह पहली बार नहीं है जब भाजपा का दलित विरोधी चेहरा सामने आया है। अतीत में कई उदाहरण देखने को मिल जाते हैं।

अमित शाह मांगे माफी

हाल में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्व सीट पर भाजपा की पूर्णिमा दास साहू से हार गए कुमार ने दावा किया कि महात्मा गांधी और नेहरू की कांग्रेस ही है, जिसने हमेशा दलितों का सम्मान किया है। कांग्रेस नेता ने शाह से देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।

क्या बोले थे शाह, जिस पर छिड़ गया विवाद

राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान पिछले हफ्ते शाह ने कहा था, ‘अभी एक फैशन हो गया है – आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’

बुधवार को शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उनके बयान को मोड़कर पेश किया और तथ्यों को विकृत किया। लोकसभा और राज्यसभा में आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके कारण दोनों सदन शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी। 

संबंधित वीडियो-







Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here