Himachal News Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu Said Attic Will Be Regularized As Per Rules – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal News:मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले

0
4


Himachal News Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu said Attic will be regularized as per rules

सदन में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरा अध्ययन करने के बाद होटलों और भवनों के अतिक्रमण पर संबंधित संचालकों को एकमुश्त राहत देगी। कहा कि जिनके एटिक बने हैं, उनका पूरा अध्ययन करेंगे। देखा जाएगा कि उनके लिए क्या किया जा सकता है। कानून की परिधि में रहकर ही विचार किया जा सकता है। इस बारे में पहले रिटेंशन पॉलिसी भी आ चुकी है। कोर्ट का भी इस पर फैसला आया है। एटिक बनाई है तो उसे रेगुलर करने का नियमानुसार काम होगा।

Trending Videos

शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने प्रदेश में होटलों और भवनों के अतिक्रमण से सरकार को हो रहे टैक्स के नुकसान तथा इनके नियमितीकरण के लिए वन टाइम रिलैक्सेशन प्रदान करने पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया। पठानिया ने नड्डी और मैक्लोडगंज का जिक्र करते हुए कहा कुछ होटल चार कमरों का टैक्स भर रहे हैं, जबकि वह 20-22 कमरे चला रहे होते हैं। उन्हें बिजली-पानी की भी व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था उनकी ओर से दर्शाए गए कमरों के हिसाब से दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी होटल को बनाने के लिए 14 अलग-अलग विभागों से एनओसी लेने पड़ती है।

अगर यह विभाग पूरी तत्परता के साथ कार्य करें तो इन होटलों से टैक्स के रूप में काफी राजस्व अर्जित किया जा सकता है। ऐसे होटलों को चिह्नित करने की मांग की कि किस होटल के पास कितनी जमीन है और कितने कमरे हैं। इसके चलते जिन होटल मालिकों ने अतिरिक्त कमरे जोड़े हैं, उन्हें वन टाइम रिलैक्सेशन देते हुए राहत दी जाए, जिससे सरकार को भी राजस्व मिले।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here