{“_id”:”676692fa3c95e619090ad03b”,”slug”:”diverting-attention-from-amit-shah-s-ambedkar-remark-congress-slams-centre-over-rahul-gandhi-case-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jharkhand: शाह के आंबेडकर वाले बयान से ‘ध्यान भटकाने’ की कोशिश, राहुल मामले में कांग्रेस का केंद्र पर हमला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजेश ठाकुर, नेता कांग्रेस – फोटो : ANI
विस्तार
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शनिवार को केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से जुड़े मामलों को स्थानांतरित करने की निंदा करते हुए कहा कि यह अमित शाह की तरफ से बाबा साहेब आंबेडकर के किए गए अपमान से ध्यान हटाने के लिए किया गया है।
Trending Videos
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का दावा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में अपने संबोधन में कथित तौर पर कहा, ‘अगर उन्होंने (विपक्ष ने) आंबेडकर की जगह भगवान का नाम इतनी बार लिया होता, तो उन्हें सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’ इस पर राजेश ठाकुर ने दावा किया कि जिस व्यक्ति को चोट लगी है, वह खुद कह रहा था कि राहुल गांधी सामने खड़े थे और किसी ने उन्हें पीछे से धक्का दिया। तो मामला किसके खिलाफ है?
‘मीडिया में पब्लिसिटी पाने के लिए की जा रही कार्रवाई’
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘यह बहुत दुखद है। इस तरह की कार्रवाई सिर्फ और सिर्फ मीडिया में पब्लिसिटी पाने के लिए की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज सामने लाएं, सब कुछ साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के लोग नेता के पीछे रहे होंगे और उन्होंने उन्हें धक्का दिया। सच तो यह है कि अमित शाह ने बाबा साहेब आंबेडकर का जो अपमान किया है, उससे ध्यान हटाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।’
वे फर्जी मामले दर्ज करते हैं- संजय राउत
इससे पहले, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने भी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से जुड़े मामलों को स्थानांतरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ‘मोदी सरकार इस मामले को ईडी और एफबीआई को दे सकती है क्योंकि वे कुछ भी कर सकते हैं, वे फर्जी मामले दर्ज करते हैं।’
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई थी हाथापाई
गुरुवार को, एनडीए और इंडिया ब्लॉक के दोनों सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, जब दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई, जिसमें दो भाजपा सांसद घायल हो गए। इस मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी आरोप लगाया कि उन्हें धक्का दिया गया। इस घटना के बाद, अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ ‘हमला और उकसावे’ के लिए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कुछ ही समय बाद, महिला सांसदों समेत कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने संसद मार्ग पुलिस से संपर्क किया और भाजपा नेताओं पर संसद परिसर में हाथापाई के दौरान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।