{“_id”:”6704bf98231a5e31080953ff”,”slug”:”45-panchayats-have-been-elected-unanimously-in-faridkot-district-2024-10-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Punjab Panchayat Election: फरीदकोट जिले में सर्वसम्मति से चुनी गईं 45 पंचायत, 196 पर होगा मुकाबला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अब फरीदकोट की बाकी 196 पंचायतों के लिए 2588 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। सरपंच पदों के लिए 598 और पंच पदों के लिए 1990 उम्मीदवार मैदान में डटे।
वोटिंग – फोटो : प्रतीकात्मक
Trending Videos
विस्तार
फरीदकोट जिले में 45 पंचायतों का सर्वसम्मति से चुनाव हो गया है। बिना मुकाबले 45 सरपंच और 944 पंच चयनित हुए हैं। चयनित पंचायतों में फरीदकोट की 12, कोटकपूरा की 10 और जैतो की 23 पंचायतें शामिल हैं। अब फरीदकोट की बाकी 196 पंचायतों के लिए 2588 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। सरपंच पदों के लिए 598 और पंच पदों के लिए 1990 उम्मीदवार मैदान में डटे।