![Electric Buses: नोएडा में जल्द ही चलेंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें, जानें क्या है सरकार का मोबिलिटी प्लान 400 electric buses to run in Noida soon Know govt's mobility plan](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/05/17/futuristic-bus-electric-car-future_610deaa08c49709771fc0ef58666df9c.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Electric Bus (For Representation only)
– फोटो : Freepik
विस्तार
उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन प्राधिकरणों – नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा, Yeida) को निर्देश दिया कि वे गौतमबुद्ध नगर में अंतिम छोर तक संपर्क सुधारने के लिए कम से कम 400 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करें।
अधिकारियों ने बताया कि टेंडर संबंधी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अगले तीन महीनों में सेवा शुरू हो जाएगी।