40 Kg Gold And Silver Jewelery Stolen From Sheetla Mata Temple In Ludhiana – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


40 kg gold and silver jewelery stolen from sheetla Mata temple in Ludhiana

प्राचीन शीतला माता मंदिर में चोरी।
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


लुधियाना में माता के मंदिर में चोरी की घटना हुई है। सुनेत रणधीर सिंह नगर स्थित श्री प्राचीन शीतला माता मंदिर में चोरों ने आधी रात गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर से माता के आभूषण, मंदिर की समस्त चांदी और नकदी चोरी की है। इसके अलावा मूर्तियों को भी खंडित किया है। 

Trending Videos

चोर मंगलवार-बुधवार आधी रात मंदिर में घुसे थे। मंदिर में सभी मूर्तियों के चांदी के मुकुट और अन्य आभूषण चोरी किए गए हैं। इसके अलावा माता की मूर्ति, शिवलिंग, गणेश जी की मूर्ति को खंडित किया है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि आधी रात दो नकाबपोश चोर मंदिर में घुसे थे। चोरों के पास लोहे की रॉड थी। लोहे की रॉड से चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ा और जूतों के साथ मंदिर में दाखिल हुए। 

 

पुजारी के अनुसार चोरों ने मंदिर के 19 किलो चांदी का छत्तर, माता की सोने की नथ और करीब 40 किलो चांदी अन्य आभूषण चोरी किए हैं। चोरी किए गए आभूषणों की कीमत लगभ 60 लाख रुपये है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here