खूफिया एजेंसियों ने भेजी आतंकियों के ठिकाने की लोकेशन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब में आतंकी घुसपैठ की फिराक में है। पंजाब के पठानकोट से सटी पाकिस्तान की सीमा के इलाके इखलासपुर में जैश-ए-मोहम्मद ग्रुप के 4-5 आतंकियों के होने की सूचना के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। धुंध और उज्ज दरिया में कम पानी के बीच आतंकियों के बमियाल सेक्टर से घुसपैठ करने की आशंका है। इस अलर्ट के बाद पठानकोट के बॉर्डर एरिया को सील कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार वीरवार देर रात सेना के जवानों ने उज्ज दरिया के पास सर्च अभियान भी चलाया।
सुरक्षा एजेंसियों ने मैसेज में कहा कि अगले 24 से 48 घंटों में पाकिस्तान सीमा के निकट चेक पोस्ट जलाला शरीफ (पाकिस्तान में) के रास्ते या बामियाल सेक्टर से आतंकी पंजाब में घुस सकते हैं। संदर्भ के लिए क्षेत्र का स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया गय है। साथ ही आवश्यक कार्रवाई के लिए अलर्ट किया गया है।
खेतों में मिला था पाकिस्तानी ड्रोन
गौरतलब है कि पठानकोट के सीमावर्ती गांव अखवाड़ा में 3 नवंबर को किसान के खेतों से ड्रोन मिला था। यहां से पाकिस्तान की चेक पोस्ट जलाला शरीफ मात्र 2.94 किलोमीटर है। यहां पहले दो बार ड्रोन और हेरोइन की खेप बरामद की जा चुकी है। अब आतंकियों की घुसपैठ की सूचना से हलचल बढ़ गई है।
बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा
वहीं, बॉर्डर क्षेत्र में सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इंटर स्टेट नाकों पर आने-जाने वालों की गहनता से चेकिंग की जा रही है। इन दिनों बॉर्डर क्षेत्र से बहने वाले उज्ज दरिया में पानी बहुत कम है। ऐसे में यहां से घुसपैठ की आशंका है। 2016 में पठानकोट में हुए आतंकी हमले के दौरान भी इसी क्षेत्र से घुसपैठ हुई थी।