{“_id”:”67b9765b1e06f930b50c2590″,”slug”:”4-from-west-bengal-killed-in-road-accident-in-jharkhand-s-dhanbad-on-way-to-maha-kumbh-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jharkand: महाकुंभ के लिए जा रहे पश्चिम बंगाल के चार की मौत, झारखंड के धनबाद में सड़क दुर्घटना का हुए शिकार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Accident demo – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के लिए जा रहे पश्चिम बंगाल के चार लोगों की शनिवार तड़के झारखंड के धनबाद जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि यह हादसा राजगंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर रात करीब 1.30 बजे हुआ।
Trending Videos
राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी ने बताया कि चार पहिया वाहन में आठ लोग सवार थे। उन्होंने कहा, ‘चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।’ उन्होंने बताया कि घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान शेख राजाबली के रूप में हुई है, जो कार का चालक था। इसके अलावा पियाली साहा, तेमुली साहा और पनोबा साहा पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के कमरपुकुर के निवासी हैं।
इससे पहले 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को ला रही एक पर्यटक वैन शुक्रवार देर रात ट्रक से टकरा गई थी। हादसा गुजरात के दाहोद जिले में राजमार्ग पर हुआ था। हादसे में वैन सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई थी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए थे।
पुलिस के अधिकारी ने बताया था कि दुर्घटना इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर लिमखेड़ा के पास देर रात करीब सवा दो बजे हुई। 10 तीर्थयात्रियों को ला रही एक पर्यटक वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
उन्होंने बताया था कि मारे गए लोग भरूच जिले के अंकलेश्वर और अहमदाबाद जिले के धोलका के निवासी थे। अधिकारी ने बताया था, ‘तीर्थयात्री महाकुंभ से लौट रहे थे। एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।’
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अंकलेश्वर निवासी देवराज नकुम (49) और उनकी पत्नी जासुबा (47) तथा धोलका निवासी सिद्धराज डाभी (32) और रमेश गोस्वामी (47) के रूप में हुई थी।