हरियाणा पुलिस ने किया था गिरफ्तार, पांच महीने से जेल में था वाटर कैनन ब्वॉय

0
77


किसान आंदोलन में वाटर कैनन ब्वॉय के नाम से मशहूर युवा किसान नवदीप सिंह जलबेड़ा को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। नवदीप को रात करीब 10 बजे जेल से रिहा किया गया है। अंबाला की सेंट्रल जेल के बाहर आने के दौरान नवदीप जलबेड़ा के साथ अधिवक्ता रोहित जैन, किसान मजदूर मोर्चा के नेता अमरजीत सिंह मोहड़ी, रविन्द्र राजू राजस्थानी और अन्य किसान नेता मौजूद रहे। नवदीप सिंह जलबेड़ा को हरियाणा पुलिस ने इसी साल मार्च में गिरफ्तार किया था। नवदीप को जेल से घर लाने के लिए उसके पारीवारिक सदस्य और किसान संगठनों के नेता भी पहुंचे थे। वह करीब पांच माह से जेल में बंद था। मंगलवार को हाई कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को मंजूर की थी, इसके बाद जेल प्रशासन को उसे रिहा करने के भी आदेश हुए थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here