पंजाब में कोहरे का कहर, धुंध के चलते मिनी बस-बाइक रेहड़े में भीषण टक्कर

0
52


धुंध के चलते फगवाड़ा-होशियापुर रोड पर गांव जगजीतपुर के नजदीक शनिवार की सुबह एक मिनी बस व बाइक रेहड़े में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि डेढ़ साल की बच्ची समेत दो जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना रावलपिंडी के एसएचओ किरपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और घायलों को सिविल अस्पताल भर्ती करवाया।

गांव विर्क के रहने वाले रामपाल ने बताया के बलवीर कालोनी होशियारपुर के निवासी उनके रिश्तेदार गरीबदास परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उन्हें मिले बाइक रेहड़े पर सवार होकर आए थे। उसने बताया कि आज शनिवार की सुबह ये लोग जब वापस होशियारपुर जा रहे थे तो गांव जगजीतपुर के निकट इनके बाइक रेहड़े की एक मिल की मिनी बस के साथ टक्कर हो गई।

मौके पर पहुंचे थाना रावलपिंडी के एसएचओ किरपाल सिंह के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे बलवीर कालोनी होशियारपुर के रहने वाले एक परिवार के पांच लोग मोटरसाइकिल रेहड़े पर सवार होकर जब फगवाड़ा से वापस होशियारपुर जा रहे थे तो गांव जगजीतपुर के निकट उनके मोटरसाइकिल रेहड़े की एक निजी कंपनी की मिनी बस नंबर पीबी-09एपी-2079 के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here